तमिलनाडु के प्रसिद्ध त्योहार पोंगल पर एक पारंपरिक खेल खेला जाता है जिसमे सांड को बीच मैदान में छोड़ा जाता है और वहां मौजूद लोग उसे काबू करते हैं. इस खेल पर कोर्ट द्वारा 2014 में रोक लगा दी गयी थी. जिसका मुख्य कारण जानवरों के साथ बर्बरता करना था. जिसके बाद अब तमिलनाडु द्वारा इस खेल पर से रोक हटाए जाने का मामला चल रहा है. कोर्ट द्वारा लगाई गयी रोक पर आज बड़ी मात्रा में प्रदर्शन किया गया. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
तमिलनाडु के मरीना बीच पर हुआ प्रदर्शन :
- तमिल के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर इन दिनों काफी मतभेद चल रहे हैं.
- इस मामले में कोर्ट में दो पक्षों द्वारा याचिका दायर की गयी थी.
- जिसमे से एक पक्ष जानवरों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ न्याय की मांग कर रहा है.
- वहीँ दूसरा पक्ष परंपरा को फिर से चलवाना चाहता है व इस खेल पर लगी रोक को हटवाना चाहता है.
- जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
- जिसके बाद तमिलनाडु की DMK पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया था.
- जिसके बाद पोंगल के त्योहार के दिन इस प्रतिबंध को हटाने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
- गौरतलब है कि आज तमिलनाडु के मरीना बीच पर प्रदर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ban on jallikattu
#DMK पार्टी
#jallikattu protest marina beach
#marina beach tamilnadu
#marina beach tamilnadu mass protest over jallikattu
#mass protest over jallikattu
#supreme court jallikattu
#जल्लीकट्टू मामला : मरीना बीच पर प्रदर्शन के लिए उतरा जनसैलाब!
#तमिलनाडु के प्रसिद्ध त्योहार पोंगल