तमिलनाडु के प्रसिद्ध खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोग लगातार मरीना बीच पर इस प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद आज तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीर्सेवालम ने पीएम मोदी से मुलाकात की साथ ही इस खेल पर अध्यादेश लाने की भी मांग की है. जिसपर पीएम मोदी ने इस खेल के संस्कृतिक महत्व की सराहना की परंतु इसे न्यायाधीन भी बताया है.
सूखा प्रभावित तमिलनाडु को मिलेगी हर संभव मदद :
- तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीर्सेवालम ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की.
- बता दें कि यह मुलाकात तमिलनाडु के प्रसिद्ध खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध को हटाने के मामले पर थी.
- साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस खेल पर अध्यादेश लाने की मांग भी की.
- जिसपर पीएम मोदी ने इस खेल के सांस्कृतिक महत्व की सराहना की.
- परंतु साथ ही इसे न्यायाधीन भी बताया गया.
- इसके अलावा तमिलनाडु इस दिनों भारी सूखा झेल रहा है.
- जिसपर भी दोनों के बीच चर्चा हुई जिसके बाद पीएम मोदी ने हर संभव मदद करने का वादा किया है.
- इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के हर कदम पर साथ की घोषणा की गयी है.
- इसके अलावा पीएम मोदी ने एक टीम तमिलनाडु भेजने की भी घोषणा की है जिससे मामले को सुलझाया जा सके.
- इसके साथ ही सीएम ओ पन्नीर्सेवालम पीएम मोदी के मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए.
- अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से जल्लीकट्टू पर जल्द अध्यादेश लाने की मांग की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#DMK protest over jallikattu
#jallikattu ban case update
#jallikattu matter update
#jallikattu protest marina beach
#mass protest over jallikattu
#pm modi cm panneersevalam meeting over jallikattu
#pm modi declared jallikattu sub judicial
#pm modi over jallikattu
#जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध का मामला
#पीएम मोदी ने जल्लीकट्टू के सांस्कृतिक महत्व की सराहना
#पीएम मोदी ने बुलाई 'संसदीय दल बैठक
#सीएम ओ पन्नीर्सेवालम ने आज पीएम मोदी से मुलाकात