तमिलनाडु के प्रसिद्ध व पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर बीते कई दिनों से लागातार प्रदर्शन चल रहा है. यही नहीं इस खेल पर वर्ष 2014 में लगे सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध को हटाने के लिए तमिलनाडु के युवा भी सड़कों पर आ गये हैं. जिसके बाद राज्य में स्थित मरीना बीच पर इस खेल के समर्थन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. जिसके बाद आज तमिलनाडु की संसद में इस खेल की अनुमति से जुड़े बिल को पेश किया जाना है.
खेल का हुआ आयोजन, 2 लोग बने शिकार :
- जल्लीकाटू मामले में बीते दिनों से कई तरह के प्रदर्शन किये गए हैं.
- तमिलनाडु में जहाँ एक ओर मरीना बीच पर लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
- वहीँ दूसरी ओर इस प्रदर्शन ने देश व्यापी आंदोलन का रूप ले लिया है.
- कहीं इसके समर्थन में लोग मानव श्रृंखला बना रहे हैं.
- तो कहीं लोग इस खेल के समर्थन में व्रत रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- ऐसे में आज इस खेल को लेकर तमिलनाडु की संसद में एक बिल पेश होना है.
- बता दें कि इस बिल को मंज़ूरी मिलने पर इस खेल को हरी झंडी मिल जायेगी.
- वैसे तो इस कल को अस्थाई रूप से मंज़ूरी मिल चुकी है.
- जिसके बाद तमिलनाडु में इसका आयोजन किया गया था.
- बता दें कि इस खेल ने एक हादसे का रूप ले लिया था.
- जिसमे 2 लोगों की मौत हो गयी थी, करीब 82 इस हादसे में घायल हो गए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#jallikattu ban case
#jallikattu banned in 2014
#jallikattu bill
#jallikattu bill tamilnadu assembly
#jallikattu human chain mumbai
#jallikattu sport ban
#jallikattu sport organised
#o panneersewalam jallikattu ordinance
#tamilnadu jallikattu ban matter
#खेल जल्लीकट्टू
#जल्लीकट्टू बिल आज तमिलनाडु संसद में होगा पेश
#जल्लीकाटू मामले में बीते दिनों से कई तरह के प्रदर्शन किये गए
#तमिलनाडु की संसद में एक बिल पेश होना है
#मानव श्रृंखला