तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध का मामला अब तूल पकड़ चुका है. तमिलनाडु के मरीना बीच पर तो जैसे जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह लोगों का हुजूम जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए लगा है व लगातार प्रदर्शन कर रहा है. इसी बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठा दिया है.

हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए बताया सबक :

  • जल्लीकट्टू खेल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के खिलाफ तमिलनाडु में प्रदर्शन चल रहे हैं.
  • इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठा दिया है.
  • उन्होंने जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शनों को हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक बताया है.
  • इसके अलावा ओवैसी ने ट्वीट किया है जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है.
  • इसके साथ ही कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस देश पर थोपा नहीं जा सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि यहां सिर्फ एक संस्कृति नहीं है.
  • ओवैसी के बयान पर जेडीयू सांसद व प्रवक्ता केसी त्यागी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
  • त्यागी ने कहा कि ओवैसी मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि हम उनके बयान और राजनीति से सहमत नहीं हैं.
  • उन्होंने कहा कि ओवैसी एक तरफ अल्पसंख्यकों का मामला उठा रहे हैं,
  • वहीं दूसरी ओर जल्लीकट्टू के मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें