जल्लीकट्टू खेल पर लगे प्रतिबंध के मामले में केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाई जा चुकी है, जिसके बाद अब इस अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुहर लगना बाक़ी है. इसी बीच मुंबई में जनता द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. बता दे कि पूरा तमिलनाडु ही नहीं पूरा  देश भी अब इस खेल के समर्थन में उतर आया है.

समर्थन में लगाए गए नारे :

  • जल्लीकट्टू को कानून की शक्ल में मान्यता दिलवाने की कोशिशें तेज़ हो गयी हैं.
  • वहीं इसके समर्थन में तमिलनाडु के अलावा देशभर के कई शहर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
  • इसी बीच मुंबई में तमिल बहुल धारावी व सायन जैसे इलाकों में भी लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर समर्थन किया
  • यही नही यहाँ मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाज़ी भी की.
  • आपको बता दें कि मुंबई के किंग्स सर्किल माटुंगा से शुरू होकर यह मानव श्रृंखला चेंबूर तक जाएगी.
  • इसके आलवा धारावी 65 फीट रोड पर भी कई लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सड़क पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • उनकी मांग है कि जल्लीकट्टू से बैन को हटाया जाए, साथ ही लोगों की नाराज़गी पेटा के ख़िलाफ भी है.
  • हालाँकि केंद्र सरकार द्वारा इस मामले पर मुहर लगाईं जा चुकी है.
  • परंतु अभी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इसपर मुहर लगाया जाना बाक़ी है.
  • जिसके बाद इसे तमिलनाडु के राज्यपाल के पास भेज दिया जाएगा.
  • जिसके बाद इस खेल का होना या ना होना इस मुहर से ही निर्धारित किया जाएगा.
  • आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर जल्लीकट्टू का समर्थन किया है.
  • अपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार,
  • तमिनलाडु के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
  • साथ ही लिखा है कि हम यह हमेशा सुनिश्चित करेंगे कि यह राज्य प्रगति के नए आयाम छूए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें