तमिलनाडु में जल्लिकट्टू पर लगे प्रतिबंध के बाद से हो रहे प्रदर्शन व बंद से जनजीवन ठहर गया है. इसी बीच केंद्र सरकार ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है. जिसके बाद इस खेल का आयोजन जल्द सुनिश्चित करने को लेकर राज्य के अध्यादेश मंजूरी दे दी है.
जल्लीकट्टू खेल का रास्ता हुआ साफ़ :
- तमिलनाडु के मरीना बीच पर जल्लीकट्टू खेल को मंजूरी मिलने के मामले पर लगातार प्रदर्शन हो रहा है
- यही नहियम इस बीच पूरे राज्य में बंद भी घोषित कर दिया गया है जिससे लोगो को समस्याएं हो रही है
- जिसपर केंद्र सरकार ने अपनी मंशा साफ़ करते हुए तमिलनाडु में जल्लीकट्टू मनाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है.
- जिसके बाद सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है.
- इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए बीते दिन तमिलनाडु सरकार के मसौदा अध्यादेश को थोड़े-बहुत बदलाव के बाद मंजूरी दी थी.
- बाद में मसौदा अध्यादेश को वापस केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था जहां मंत्रालय ने उसे मंजूरी दे दी है.
- आपको बता दें कि जल्लीकट्टू पर सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में रोक लगा दी थी.
- इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में मुलाकात की थी.
- इस अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे तमिलनाडु के राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
- राज्यपाल की मंजूरी के साथ ही अध्यादेश लागू हो जाएगा व राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन कराया जा सकेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#DMK rail roko protest jallikattu
#jallikattu ban case update
#jallikattu banned in 2014
#jallikattu ordinance passed
#jallikattu ordionance to president
#jallikattu protest marina beach
#tamilnadu jallikattu
#tamilnadu jallikattu ban matter
#केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के आयोजन
#जल्लीकट्टू मामला : अध्यादेश को केंद्र से मिली हरी झंडी
#तमिलनाडु में जल्लिकट्टू पर लगे प्रतिबंध