केन्द्रीय कैबिनेट ने कल जम्मू में आईआईएम की शुरुआत करने का फैसला लिया था. जिसके तुरंत बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा कश्मीर से भेदभाव करने का आरोप लगाया था.

बताया ‘पक्षपातपूर्ण राजनीति’-

  • जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर इस फैसले को ‘खुल्लम-खुल्ला पक्षपातपूर्ण राजनीति’ करार दिया.
  • उमर ने महबूबा मुफ्ती पर भी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि महबूबा ने सत्ता में रहने के लिए अपनी आत्मा बेच दी है.
  • जम्मू में आईआईएम की शुरुआत करने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
  • उन्होंने कहा कि वे सभी आवाजें कहां हैं, जो जम्मू कश्मीर के संतुलित विकास के लिए उठती थीं.

प्रकाश जावड़ेकर ने दिया जवाब-

  • आज सुबह से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उमर अब्बदुल्ला को जवाब दिया है.
  • जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षा का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि आईआईएम जो जम्मू में खुला है उसका एक ऑफ कैम्पस श्रीनगर में भी खुलेगा.
  • इतना ही नहीं ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला को टैग कर शिक्षा मंत्री ने ये भी लिखा है कि ज्यादा बेहतर होता अगर आप अपने 2011-2014 के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री छात्रवृत्रि योजना को बेहतर तरीके से लागू करते.
  • फिलहाल ट्वीटर पर दोनों नेताओं की जंग अब भी जारी है.

कश्मीर में खुलेगा जम्मू IIM का आउट कैंपस-

  • 2016-17 के शैक्षणिक सत्र से ही आईआईएम काम करना शुरु हो जायेगा.
  • जम्मू आईआईएम का एक आउट कैम्पस कश्मीर में खोला जायेगा जिसके लिए DPR यानी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
  • सरकार के मुताबिक अगले 4 सालों में सरकार 61 करोड़ रुपए की लागत से इसके कैम्पस को तैयार करेगी.

यह भी पढ़ें: पाक-एजेंसी को खुफिया जानकारी देने वाले डीएसपी को डीजीपी ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: “ब्रिक्स” सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पहुंचेंगे गोवा !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें