जम्मू-कश्मीर में जहाँ एक ओर दहशतगर्दी का माहौल काफी लंबे समय से चल रह है, वहीँ दूसरी ओर अब घाटी में एक आशा की किरण जगती नज़र आ रही है. केंद्र व राज्य सरकार की कोशिशों के बाद घाटी में रोज़गार व्यवस्था पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए भी कि घाटी कि युवा पथभ्रष्ट ना हो सकें. इसी क्रम में आये दिन जम्मू-कश्मीर में सरकार व भारतीय सेना द्वारा सेना भर्ती कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बाद यहाँ के युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है. दरअसल यहाँ के युवा भी अब बदलाव चाहते हैं जिस कारण वे सेना में भर्ती हो रहे हैं.
घंटों लाइनों में लग किया अपनी बारी का इंतज़ार :
- जम्मू-कश्मीर में अब एक बदलाव की लहर बहती नज़र आ रही है.
- जिसके तहत यहाँ पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बावजूद भी यहाँ के युवाओं में एक जोश है.
- यह जोश सेना में भर्ती होने व एक रोज़गार की तलाश को खत्म करने का है.
- आपको बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा घटी में बीते काफी समय से यहाँ के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है.
- जिसके बाद भारतीय सेना द्वारा यहाँ पर लगातार सेना भर्ती कार्यक्रम किया जा रहे हैं.
- जिसमे यहाँ के युवा पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
- यही नहीं यहाँ के युवा घंटों लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि सरकार द्वारा यहाँ के युवाओं के लिए और भी कई तरह के रोज़गार माध्यम खोजे जा रहे हैं.
- जिनमें से एक सेना भर्ती का कार्यक्रम भी है.