कभी पाक की नापाक हरकत से तो कभी कुदरत के कहर से कश्मीर घाटी में रह रहे लोगों को मुसीबतों का बवंडर झेलना पड़ता है। इसी कड़ी में आज अचानक जम्मू कश्मीर के डाेडा के थथरी गांव में बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि मरने वालों की संख्‍या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें… कुदरत का करिश्मा, जब दिखाई दिए एक साथ तीन सूरज!

बादल फटने से हुई 6 लोगों की मौत :

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से छह लोगों की मौत होने की खबर है।
  • खबरों के मुताबिक बीती रात करीब 2.20 बजे डोडा के ठाठरी गांव में बादल फटने से कुछ परिवार इसकी चपेट में आ गए।
  • जिस कारण 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, इस हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें… वीडियो: साक्षात भगवान ही आये थे इस आदमी को बचाने!

दो लोगों के लापता होने की खबर :

  • न्‍यूज एजेंसी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक घटना में दो लोग लापता है।
  • साथ ही अभी एक और परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
  • बचाव दल के साथ ही आसपास के लोग भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
  • आसपास के इलाके में पानी भरने से बचाव कार्य में दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें… जम्मू कश्मीरः उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, कुल 5 आतंकवादी ढेर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें