प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा से ही देश के युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते हैं साथ ही युवाओं के देश की स्थिति बदलने की शक्ति का स्त्रोत भी मानते हैं. जिसके तहत पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मुलाकात की है. यही नहीं इस मुलाकात में उन्होंने घाटी के युवाओं की समस्याओं को भी जानने की कोशिश की.

केंद्र सरकार की ओर से की जा रही मदद पर प्रकाश डाला :

  • पीएम मोदी ने घाटी के युवाओं से मुलाकात की साथ ही उनकी समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित किया.
  • यही नहीं उन्होंने इस मुलाकात में युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा की जा रही मदद पर भी प्रकाश डाला है.
  • उनके अनुसार केंद्र सरकार लगातार घाटी में संपर्क व बुनियादी सुविधाओं को सुधरने के प्रयासों में लगी है.
  • यही नही उन्होंने बताया कि वह घाटी के युवाओं के लिए नयी उपलब्धियों को लाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
  • आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने घाटी के 100 से अधिक युवकों व बच्चों से मुलाकात की.
  • आपको बता दें कि वतन को जानो नामक एक दल भारत के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा पर निकला है.
  • इसी दल से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने यह चर्चाएं की थीं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें