पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. 26 अगस्त तडके हुए हमले में सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया है. इस हमले को इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जब जेटली के एक ट्वीट ने खोली पाकिस्‍तान आर्मी की पोल

परिसर में लगा दी थी आग-

  • पुलवामा में आतंकियों ने जमकर आतंक फैलाने की कोशिश की.
  • ये आतंकी जिला लाइन के भीतर आवासीय क्वार्टर तक घुस गए थे.
  • आतंकवादियों ने परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी थी.
  • आग भुजाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया था.
  • एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पुलवामा में इन्टरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी.
  • सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ जवान शहीद हो गए.
  • मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए
  • जबकि इसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
  • ख़बरों के मुताबिक़, पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर हुए अभियान में मार गिराया गया विदेशी आतंकवादी अबू साद था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 3 शहीद

यह भी पढ़ें: पुलवामा: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें