Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जम्मू-कश्मीर: वाहन पलटने से 19 सीआरपीएफ जवान घायल

jammu kashmir stones-pelting 19-soldiers-injured crpf-vehicle-reversed

jammu kashmir stones-pelting 19-soldiers-injured crpf-vehicle-reversed

श्रीनगर में सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के 19 जवान घायल हो गए। शहर के बेमिना क्षेत्र में पत्थरबाजी होने के बाद सीआरपीएफ के वाहन से चालक का नियंत्रण हटने से वाहन पलट गया। पुलिस के मुताबिक, एक जवान गंभीर रूप से घायल है।

पत्थरबाजी में अनियंत्रित हुआ सीआरपीएफ का वाहन:

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गाड़ी पलटने से 19 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया। बताया गया है घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था। गौरतलब है कि इसी महीने पथराव के कारण राज्य में अलग-अलग घटनाएं हुई हैं।
यह घटना तब घटी जब जवानों को लेकर यह गाड़ी श्रीनगर की एक सड़क पर जा रही थी। सीआरपीएफ के मुताबिक तभी गाड़ी पर पथराव होने लगा जिससे नियंत्रण खोकर गाड़ी पलट गई। उसमें सवार 19 जवान घायल हो गए।
इससे पहले महबूबा मुफ्ती सरकार ने 2008 से 2017 के बीच पथराव की घटनाओं में शामिल 9730 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मंजूरी दे दी थी। जिन पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लिए गए, उनमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।

पर्यटन की भी हो चुकी है मौत:

बता दें कि घाटी में पिछले कई हफ्तों से पथराव के कारण कई गंभीर घटनाएं हुई हैं। महीने की शुरुआत में ही पत्थरबाजी में तमिलनाडु से आए पर्यटक की जान चली गई थी। इस दुर्घटना के बाद महबूबा मुफ़्ती सहित पूर्व मुख्यमंत्री ने खेद जताया था और पत्थरबाजों की निंदा की थी.
इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले ही पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया था. इस स्कूल बस में 5 की क्लास तक के छोटे बच्चे थे. जिनमे से एक बच्चों को गहरी चोटें आ गयी थी. पथराव में घायल हुए पिता ने भी उस दौरान इस तरह की हिंसक गतिविधियों पर आक्रोश व्यक्त किया था.

मन की बात Live: जितना हम खेलेंगे उतना देश खिलेगा- PM मोदी

Related posts

भारत को दहलाने के लिए पाक सीमा में तैयार हैं 60 आतंकी !

Mohammad Zahid
8 years ago

गुजरात चुनाव: PM मोदी ने लाइन में लगकर किया मतदान

Divyang Dixit
7 years ago

वीडियो: जब अस्पताल के कैमरे में कैद हुआ ‘खौफनाक मंजर’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version