दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियों में CRPF  दल को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया.हमले में सुरक्षा बल के दो जवान सहित आठ लोग घायल हुए हैं.जिसमे महिलाएं भी हैं .

  • सुबह ११.४० पर ये हमला हुआ था आतंकी फिलहाल भागने में सफल हुए हैं .
  • सर्जिकल स्ट्राइक की बौखलाहट पाकिस्तान की ओर से साफ़ नज़र आ रही है .

पम्पोर में आतंकियों से मुतभेड अभी भी जारी

  • जम्मू कश्मीर के पम्पोर जिले में आतंकी छिपकर पिछले 24 घंटे से हमला कर रहे हैं .
  • IDI नाम की सरकारी बिल्डिंग में आतंकियों के छुपे होने की खबर कल आई थी .
  • आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश जारी है .वरना पूरी बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त किया जा सकता है .

    कल 2 जवान हुए थे जख्मी रात बारह और दो बजे के करीब गोलाबारी की आवाजें सुनी गई

  • श्रीनगर स्थित पाम्पोर जिला आतंक और डर के साए में सांस ले रहा है.
  • EDI बिल्डिंग का नक्शा ही इस आतंकी हमले ने बदल दिया है.

    कल सुबह 6.30 बजे से बिल्डिंग आतंकियों के कब्ज़े में है. 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर आ रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें