उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। भारत में हुए इस ट्रेन हादसे में लोगों की मृत्यु पर जापान ,रूस और फ्रांस ने शोक जताया है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, ‘‘सरकार और जापान की जनता की ओर से, मैं पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’।

जापान ने इस मुश्किल घड़ी में भारत कि हर संभव मदद करने की पेशकश की

  • कानपुर देहात के पास पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गईं।
  • इस रेल हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  • पीएम मोदी को भेजे गए संदेश में आबे ने कहा कि इस सूचना से वह बहुत दुखी हैं।
  • इस भीषण ट्रेन हादसे में लोगों की मृत्यु पर जापान ,रूस और फ्रांस ने शोक जताया है।
  • जापान के पीएम शिंजो आबे ने इस मुश्किल घड़ी में भारत कि हर संभव मदद करने की पेशकश की है।
  • रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने इस घटना को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी को सन्देश भेजा।
  • इस सन्देश में पुतिन ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे के संबंध में कृप्या हमारा शोक संदेश स्वीकार करें।’’
  • उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मृतकों के परिजनों तक संवेदना,
  • समर्थन और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की हमारी कामना उन तक पहुंचाएंगे।’’
  • रूस और जापान के साथ ही फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
  • फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मुश्किल घड़ी में हम भारत के प्रति अपनी एकजुटता का आश्वासन देते हैं।’’

ये भी पढ़ें :क्षेत्रीय शांति के लिए आतंकी पनाहगाहों पर अंकुश लगाना ज़रूरी:पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें