गत वर्ष हरियाणा में जाट समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किये गए जाट आंदोलन को आज एक साल हो चुका है. जिसके तहत इस समुदाय द्वारा आज के दिन को जाट बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. बता दें इस आयोजन के मद्देनज़र हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, ताकि गत वर्ष जैसा हाल इस वर्ष ना हो सके.

इंटरनेट सेवा व शराब बिक्री पर लगी रोक :

  • गत वर्ष हुए जाट आंदोलन को आज एक साल पूरा हो चुका है.
  • जिसके तहत इस आन्दोलन की भेट चढ़ने वालों के लिए इस दिन को जाट बलिदान दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है.
  • जिसके तहत अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम के साथ ही जाट वर्तमान में चल रहे आंदोलन को तेज़ कर सकते हैं.
  • जिसे देखते हुए पूरे हरियाणा समेत आस-पास की जगहों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं.
  • पुलिस के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम लेने से रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों द्वारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
  • आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत जाटों द्वारा पूरे क्षेत्र की इंटरनेट सेवा पर रोक लगा डी गयी है.
  • यही नहीं यहाँ पर आज के लिए शराब के ठेकों को भी बंद करा दिया गया है.
  • गौरतलब है कि जाट समुदाय शिक्षा व सरकारी नौकरियों में अपने आरक्षण के लिए लंबे समय से मांग कर रहा है.
  • जिसके तहत गत वर्ष के बाद इस वर्ष इस आंदोलन ने एक बार फिर अपना सर उठाया है.
  • बता दें कि रविवार को इस आंदोलन का २२वान दिन था, ज्सिके बाद अब इसके जोर पकड़ने की आशंका जताई जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें