तमिलनाडु की अम्मा कही जाने वाली जयललिता जयराम आज अगर जीवित होतीं तो 69 वर्ष की होतीं। पिछले साल 5 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया। आज द्विंगत मुख्यमंत्री की जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन साल 1948 में मैसूर में मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था। अय्यर ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई जयललिता की शुरुआती जिंदगी फर्श से अर्श पर पहुंचने की मिसाल है. एक ओर जहां तमिलनाडु के लोग जयललिता को आज उनकी उपलब्धियों के लिए याद कर रहे हैं, वहीं राज्य के मौजूदा सियासी हालात में ये मौका नेताओं के लिए सियासत भुनाने का भी है।

अम्मा की जयंती पर तमिलनाडु में भव्य तैयारी: 

  • तमिलनाडु में आज एआईएडीएमके ने अपनी अम्मा की याद में भव्य तैयारियां की हैं।
  • आज सुबह से ही मरीना बीच स्थित जयललिता स्मारक पर अम्मा के समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया है।
  • साथ ही शशिकला समर्थक धड़े ने चेन्नई के पार्टी दफ्तर में जयललिता की जयंती मनाने का फैसला किया है।
  • इस अवसर पर मौजूदा सरकार के सभी आला मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी इस मौके पर 69 लाख पौधों के रोपण का अभियान शुरू करेंगे।
  • साथ ही आधुनिक तकनीकों से लैस एक अस्पताल की नींव भी रखेंगे।

पन्नीरसेल्वम खेमा अलग से मना रहा अम्मा का जयंती:

  • अम्मा की जयंती पर आज एक तरफ जहां एआईएडीएमके कार्यकर्ता जगह-जगह भोज का आयोजन कर गरीबों के बीच जरूरत का सामान बांटेंगे।
  • वहीं दूसरी तरफ पन्नीरसेल्वम खेमा ने अलग से जयललिता की जयंती मनाने का फैसला किया है।
  • पन्नीरसेल्वम के समर्थक नेता जयललिता के गृह क्षेत्र में जलसा करेंगे।
  • पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम दोपहर 12 बजे मीडिया को भी संबोधित करेंगे।
  • उनके साथ ही जयललिता के रिश्तेदार भी अलग से कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

जेल से शशिकला ने भेजा संदेश:

  • गौरतलब है कि अम्मा की जयंती के एक दिन पहले शशिकला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक संदेश भेजा।
  • शशिकला ने संदेश में लिखा कि पार्टी कार्यकर्ता जयललिता की लोकप्रियता बनाए रखें साथ ही जनता की सेवा करें।
  • उन्होंने कहा कि 33 सालों से अम्मा का जन्मदिन साथ मनाने के बाद वो इस साल अकेला महसूस कर रही हैं।
  • उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि जयललिता की जयंती इतने चुनौतीपूर्ण हालात में मनाई जाएगी।

तमिलनाडु में जारी है घमासान:

  • ज्ञात हो कि जयललिता के निधन के बाद से तमिलनाडु में सियासी घमासान जारी है।
  • हालांकि इस सियासी घमासान में पलानीस्वामी ने बहुमत जीत लिए हैं।
  • परन्तु डीएमके ने विश्वास मत के खिलाफ जंग छेड़ रखा है, और शशिकला जेल में हैं।
  • इस सिलसिले में डीएमके नेता स्तालिन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात भी की थी।
  • आज फिर इसी सिलसिले में वो राहुल गांधी से मिलकर सियासी हालात पर चर्चा कर सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें