तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (अम्मा) की तबीयत पिछले महीने से ख़राब चल रही है । हालांकि अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अम्मा की तबीयत में काफी हद्द तक सुधार हुआ है लेकिन उनके दाएं हाथ में जलन और सूजन है । हाथ में जलन और सूजन होने के चलते ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक चुनावी दस्तावेज पर हस्ताक्षर की जगह अम्मा के  बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया गया है।

प्रोफेसर पी.बालाजी ने अम्मा के अंगूठे के निशान को सत्यापित किया

  • मुख्यमंत्री जयललिता को बुखार व डीहाइड्रेशन के चलते  22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • हालांकि अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती अम्मा की तबीयत में काफी हद्द तक सुधार हुआ है।
  • लेकिन उनके दाएं हाथ में काफी जलन और सूजन है।
  • हाथ में जलन और सूजन होने के चलते ‘एआईएडीएमके‘ के एक चुनावी दस्तावेज पर हस्ताक्षर की जगह अम्मा के  बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया गया है।
  • बता दें कि अरवाकुरूची, तंजावुर तथा तिरुपारनकुंद्रम विधानसभा सीटों पर 19 नवंबर को चुनाव होने है।
  • चुनाव के लिए एआईएडीएमके के उम्मीदवारों द्वारा पर्चा भरा गया है।
  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार एक राजनीतिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को फॉर्म बी जमा कराना होता है।

ये भी पढ़ें :बिहार CM आवास पर भोज के लिए महागठबंधन के नेता के साथ पहुंचे लालू!

  • फॉर्म बी के अंतर्गत उम्मीदवार की पार्टी उसे अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत करती है।
  • इस सम्बन्ध में ‘AIADMK‘ के तीनों उम्मीदवारों ने 28 अक्टूबर को रिटर्निग अधिकारियों के पास अपने दस्तावेज जमा कराए थे।
  • जिसमे तिरुपारनकुंद्रम के उम्मीदवार ए.के.बोस द्वारा जमा कराए गए दस्तावेज में जयललिता के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान था।
  • इस दस्तावेज पर लगे अंगूठे के निशान को सरकारी चिकित्सक पी.बालाजी द्वारा सत्यापित किया है।
  • बता दें कि पी.बालाजी मद्रास मेडिकल कॉलेज में मिनिमल एक्सेस सर्जरी के प्रोफेसर हैं।
  • बालाजी ने बताया , “हस्ताक्षर करने वाले की हाथ में ट्रैकियोस्टोमी हुई है।
  • जिसके कारण उनके दाएं हाथ में सूजन है।
  • फिलहाल वह हस्ताक्षर करने में अक्षम हैं।
  • इसलिए कार्य  की पूर्ति के लिए मेरी उपस्थिति में उन्होंने अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाया है”।
  • अंगूठा लगाते समय गवाह के रुप में अपोलो अस्पताल में कार्यरत डॉ.बाबू के अब्राहम ने भी हस्ताक्षर किया है।

ये भी पढ़ें :PM मोदी ने ITBP जवानों संग मनाई दिवाली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें