जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान दिया है.एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा अगर बेटी की इज्जत चली गयी तो समाज की और गाँव की इज्जत जायेगी पर अगर वोट बिक गया तो देश की इज्ज़त चली जाएगी.
वोट के मायने समझने की ज़रूरत
- शरद यादव ने लड़कियों पर विवादित बयान दिया है.
- उनके द्वारा बोला जाना बेटी की इज्ज़त से वोट की इज्जत बड़ी है.
- कई विवादों को पैदा कर रहा है.शरद यादव की पार्टी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है.
- पैसों की कमी की वजह से पार्टी चुनाव नहीं लड़ पा रही है.
- चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फ़रोख पर शरद यादव ने चिंता जताई है.
- अपने बयान में बोला की सांसद बनने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं..
- शरद यादव ने गिरती और गंदी राजनीति पर चिंता जताई है.
शरद यादव ने अपने बयान पर दी सफाई
- अपने विवादित बयान पर शरद यादव ने सफाई दी है.
- उन्होनें बोला की बेटी और वोट के साथ एक जैसा प्रेम होना चाहिए.
- शरद यादव बोले मैंने कुछ गलत नहीं कहा.
- जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से प्यार होना चाहिये.
- तभी देश और सरकार सही से चल पाएगी.
- भारत में जारी गंदी राजनीति पार शरद यादव ने चिंता जताई है.