भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भेजा है।

अमित शाह ने भेजा नीतीश कुमार को बुलावा-

  • बिहार में महागठबंधन तोड़ कर जदयू ने भाजपा के मिल कर राज्य में सरकार का गठन किया।
  • इस बदलाव के बाद पहली बार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जदयू मुखिया नीतीश कुमार की मुलाकात हुई।
  • 11 अगस्त को नीतीश कुमार अमित शाह के आवास पर उनसे मिले।
  • बता दें कि पटना में 19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक में एनडीए में शामिल होने पर जदयू अपना फैसला सुना सकती है।

यह भी पढ़ें: धारा 370 के खिलाफ कोई नहीं जाना चाहता: महबूबा मुफ्ती

नीतीश-अमित की मुलाकात पर राजद का तीखा वार-

  • इस मुलाकात पर तीखा हमला करते हुए राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने लालू यादव को जेल भेजने का आरोप लगाया।
  • उन्होंने कहा कि राजद की 27 अगस्त की रैली सफल हो ऐसा भाजपा नहीं चाहती है।
  • इसके लिए वह पहले ही साजिश के तहत लालू यादव को जेल भेज देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने किया वैंकेया नायडू का स्वागत!

यह भी पढ़ें: JDU सांसद अली अनवर निलंबित, सोनिया के बैठक में हुए थे शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें