पटना : बिहार में अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला है JDU-एमएलसी के बेटे का जिसने एक कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी और फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है और उसनें अपना बयान भी कबूल किया है।

रॉकी यादव को सोमवार देर रात बोधगया स्थित उसके पिता के एक प्लांट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी गरिमा मलिक ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।

JDU-एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी पर आरोप है कि रॉकी ने लैंडरोवर गाड़ी को पास नहीं देने पर स्विफ्ट कार में बैठे छात्र आदित्य राज सचदेवा को गोली मार दी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

एसएसपी मलिक ने बताया कि बोधगया के मस्तपुरा इलाके से बिंदी यादव के प्लांट से रॉकी को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना अपराध कबूल किया है। उसके पास से विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। एसएसपी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये सरेंडर नहीं अरेस्ट है।  साथ ही एसएसपी ने ये भी बताया कि मौके पर शराब की बोतलें की भी पाई गईं। मामले में आरोपी के अलावा उसके पिता पर भी FIR दर्ज की गई है। 

बता दें कि घटना में मारा गया आदित्य सचदेवा एक बड़े कारोबारी का बेटा था और अपने दोस्तों के साथ बोधगया से वापस घर लौट रहा था। आदित्य की माँ ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

इस घटना के बाद बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। हालांकि नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि पुलिस अपना काम कर रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें