झारखण्ड के गोड्डा जिले में बीते दिनों खदान धंसने से वहां काम कर रहे क़रीब 35 मज़दूर 300 मीटर गहराई में फंस गए थे. ताज़ा खबर है कि इस हादसे में अब तक करीब 17 मजदूर मारे जा चुके हैं.

रात भर चला राहत और बचाव कार्य :

  • झारखण्ड के गोड्डा जिले में एक खदान ज़मीन में धंस गयी है.
  • जब यह खदान धंसी तब वहां करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे.
  • बताया जा रहा है कि वे मजदूर भी इसी खदान में दबे हुए हैं.
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
  • गौरतलब है कि मजदूरों के साथ-साथ 35 डंपर और कई दूसरी खुदाई मशीनें भी जमीन में धंस गईं हैं.
  • आपको बता दें कि यह हादसा बीते दिनों करीब 8 बजे राजमहल परियोजना के ललमटिया क्षेत्र में हुआ है.
  • बताया जा रहा है कि सेना लगातार प्रयास कर रही है कि मजदूर बाहर निकले जा सकें.
  • इसके साथ ही पटना और रांची से 3 NDRF टीमों को राहत और बचाव के लिए भेजा गया.
  • अब खबर है कि इस खदान से 17 मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया है.

यह भी पढ़ें :NIA का खुलासा : जाकिर नाइक की देशभर में 37 संपत्तियां, मुंबई में 25 फ्लैट!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें