झारखंड के रामगढ़ में कथित तौर पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. बता दें कि गौरक्षकों की गुंडागर्दी के बाद पूरे रामगढ़ में तनाव की स्थिति है.

रामगढ़ में धारा 144 लागू-

  • झारखंड के रामगढ़ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।
  • रामगढ़ में गुरुवार को भीड़ ने गोमांस ले जाने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
  • बता दें कि झारखंड के रामगढ़ में गौरक्षकों को एक मारुति वैन में गौमांस ले जाने का शक हुआ।
  • इसके बाद उन्होंने गाड़ी को रुकवाया।
  • गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
  • इतना ही नहीं इसके बाद सड़क जाम की और फिर जमकर हंगामा भी किया।
  • इस घटना के बाद से पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया।
  • अब पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लगा दी है।
  • इसके अर्थ है कि पूरे इलाके में चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं।
  • इसके साथ ही इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार कर रहा सीजफायर उल्लंघन!

यह भी पढ़ें: स्विस बैंक में घटकर आधी हुई भारतीयों की जमा रकम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें