Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जियो के दम पर बढ़ रही है इंडस्ट्री की 4G डाउनलोड स्पीड

Jio 4G Download Speed Increasing As per TRAI Sept Report

Jio 4G Download Speed Increasing As per TRAI Sept Report

4जी मोबाइल ग्राहकों के लिए खुशखबरी – रिलायंस जियो के दम पर टेलीकॉम इंडस्ट्री की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड ( Jio 4G Download Speed ) बढ़ रही है। प्रमुख तीन कंपनियों की 4जी स्पीड में उछाल देखने को मिला है। हर बार की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) को एक बार फिर भारी अंतर से मात दी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)  के हालिया जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.9 एमबीपीएस मापी गई। जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 9MBPS तो वीआई इंडिया से 6.5MBPS अधिक रही। पिछले माह यानी अगस्त के मुकाबले जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में उछाल देखने को मिला है पिछले माह स्पीड 18.2 एमबीपीएस नापी गई थी। रिलायंस जियो औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में लगातार नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है।
जियो के दम पर बढ़ रही है इंडस्ट्री की Jio 4G Download Speed
रिलायंस जियो ने प्रतिद्वंदियों से बड़ा अंतर बनाए रखा, सितंबर माह में एयरटेल, रिलायंस जियो से 9एमबीपीएस पिछड़ गया। एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस ( Jio 4G Download Speed ) दर्ज की। अगस्त के मुकाबले उसकी स्पीड में 5.5एमबीपीएस बढ़ गई है पर इस बढ़ोत्तरी के बावजूद एयरटेल लगातार पिछले कई महीनों से तीसरे नंबर पर बना हुआ है।
वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया था और अब वे वोडाफोन-आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर अप्रैल 2021 तक ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता था। मई माह से ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़े वीआई इंडिया के नाम से प्रकाशित करने शुरू कर दिए हैं।
वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई इंडिया के आंकड़ें बताते हैं कि सितंबर माह में कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में  5.4 एमबीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सितंबर में वी-आई इंडिया की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 14.4 एमबीपीएस नापी गई। वीआई इंडिया ने भारती एयरटेल को तीसरे नंबर पर ढकेल कर दूसरा स्थान हासिल किया है पर कंपनी रिलायंस जियो के सामने ठहर नही सकी और करीब 6.5 एमबीपीएस से पीछे छूट गई।
सितंबर में 7.2 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 6.2 एमबीपीएस रही। एयरटेल औसत 4जी अपलोड स्पीड के मामले में भी तीसरे नंबर पर रहा। कंपनी की सितंबर माह की औसत अपलोड स्पीड 4.5 एमबीपीएस नापी गई।

ट्राई द्वारा औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है।

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Related posts

अगर आपकी सालाना आय 10 लाख से ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए है!

Vasundhra
8 years ago

नीतीश को मोदी ने दिखाया ठेंगा : लालू यादव

Deepti Chaurasia
7 years ago

उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ हमला, अस्पताल में हुए भर्ती!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version