छह करोड़ से ज्यादा लोग इस समय जिओ फ्री इन्टरनेट और कालिंग सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.खबर आ रही है की 31 मार्च से पहले ही जिओ की फ्री सुविधाएं खत्म हो सकती हैं.

अन्य टेलिकॉम कम्पनियों पर पड़ रहा है असर

  • मार्किट में अन्य टेलिकॉम कम्पनियां जैसे एयरटेल रिलायंस पर जिओ का बड़ा असर पड़ रहा है.
  • इस सन्दर्भ में कम्पनियों ने शिकायत दर्ज कराई है.
  • बाकि सारी कम्पनियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से शिकायत की है.
  • कम्पनियों की सुनें तो जिओ फोर जी कनेक्शन से तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.
  • कम्पनियों की आपसी वजह से कॉल ड्राप का स्तर बढ़ रहा है.

जिओ की फ्री सुविधा से बढ़ी  दिक्कतें

  • पहले जिओ का फ्री ऑफर दिसम्बर माह में खत्म हो रहा था.
  • पर अब इसकी समय सीमा तीन महीने और बढ़ा दी गयी थी.
  • ये तीन महीने टेलिकॉम कम्पनियों के लिए भारी पड़ सकते हैं.
  • समय सीमा बढाने की अनुमति ट्राई ने दी थी.
  • ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट में याचिका दायर की है.

मामले की सुनवाई जारी है

  • अगर फैसला जिओ के खिलाफ आता है तो 31 मार्च से पहले ये सुविधा समाप्त हो सकती है.
  • इस मामले में एयरटेल ने भी ट्राई से याचिका की है.
  • जिओ फ्री कालिंग सर्विस को दिसम्बर के बाद बंद कर दिया जाये.
  • जिओ फ्री कालिंग सर्विस की वजह से एयरटेल मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ रही है.
  • इस मामले में ट्राई ने दस दिन का समय माँगा है.
  • अगली सुनवाई छह जनवरी 2017 को होगी.
  • अगर फैसला जिओ के खिलाफ आता है तो लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें