पाकिस्तान ने कल गुरुवार रात सीजफायर का उल्लंघन करते हुए LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक मिनी युद्ध छेड़ दिया । पाकिस्तान ने भारतीय सेना कि चौकियों को निशाना बनाते हुए कई जगहों पर एक साथ तेज़ हमले किये । पाकिस्तान द्वारा की गई भारी फायरिंग और गोलाबारी में दो भारतीय जवान जितेन्द्र सिंह और संदीप सिंह रावत शहीद हो गए ।
शहीदों के पार्थिव शरीर आज इनके गांव में पहुंचेंगे
- गुरुवार रात पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई इलाकों पर एक साथ हमले किये ।
- LOC पर भारी फायरिंग करके पाकिस्तान ने मानो मिनी युद्ध छेड़ दिया है।
- पाकिस्तान ने रात भर आरएस पुरा ,तंगधार ,मेंढर, राजौरी, अखनूर, सांबा, कठुआ में भरी फायरिंग की।
- फायरिंग के दौरान दो बीएसएफ जवान जीतेंद्र सिंह और संदीप रावत शहीद हो गए।
- इनके पार्थिव शरीर आज इनके गांव में पहुंचेंगे।
- पाकिस्तानी गोली से बीएसएफ जवान संदीप रावत तंगधार में शहीद हुए ।
ये भी पढ़ें :SC :धर्म के नाम पर वोट मांगने के मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित!
- आरएस पुरा में पाकिस्तानी गोली से जीतेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं।
- बिहार में रक्सौल के रहने वाले शहीद जीतेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेंगा।
- बता दें कि बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में तैनात थे।
- रक्सौल के सिसवा गांव में एक कच्चे घर में शहीद जीतेंद्र का पूरा परिवार रहता है ।
- जीतेंद्र ने 20 साल में ही बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन कर ली थी ।
- वो बतौर कांस्टेबल 1991 से देश की सेवा में लगे थे।
ये भी पढ़ें:LOC पर पाक की ना’पाक’ फायरिंग जारी, BSF को कड़ी कार्रवाई के आदेश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....