जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में गोंडोला (रोप-वे) टॉवर के ढह गया जिसके कारण कई टूरिस्ट की मौत हो गई। घटना के बाद राहत कार्य चलाया जा रहा है।

ढह गया गोंडोला टॉवर-

  • गोंडोल रोप-वे के टॉवर ढह जाने से एक बड़ा हादसा हुआ।
  • इस हादसे में 7 टूरिस्टों की मौत की जानकारी मिली है।
  • सूत्रों के अनुसार मरने वालों में से 4 लोग एक ही परिवार के थे जो दिल्ली से घूमने आए थे।
  • इस हादसे में गाइड की भी मौत हो गई।
  • बताया जा रहा है कि गोंडोल के केबल टूटने से एक केबिन नीचे खाई में जा गिरा।
  • जब गोंडोल खाई में गिरा उस समय उसमें पांच लोग सवार थे।

कई लोग फंसे-

  • बता दें कि कुछ केबिन तार से लटके हुए है।
  • इस में कई टूरिस्ट फंसे हुए है।
  • फंसे हुए टूरिस्टों को बचानी की कोशिश जारी है।
  • घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
  • मालूम हो कि गोंडोला एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा रोप वे है।
  • बता दें कि गुलमर्ग कश्मीर का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।

घटना में इन लोगों की हुई मौत

gul

  • दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाले जयंत आंद्रेकर पुत्र नामदेव।
  • जयंत आंद्रेकर की पत्नी मंसुआ एंड्रस्कर।
  • उनकी दो पुत्री अनघा और जान्हवी।
  • मुख़्तार अहमद गानई पुत्र अलो मोहम्मद।
  • फारूक अहमद चोपन पुत्र अब्दुल गानी निवासी बारामूला।
  • जहाँगीर अहमद खंडे।

यह भी पढ़ें: स्कूल में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर!

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क़र्ज़ में डूबा किसान फांसी के फंदे पर झूला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें