जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकी घटनाएं  होने लगी हैं इन आतंकियो का अहम मकसद यही होता है कि किसी तरह सेना के जवानों को निशाना बनाया जाए या फिर घाटी की जनता को इसका शिकार बनाया जाए. इसी क्रम में सीमा पार से लगातार घुसपैठ जारी है साथ ही अब तक कई मुठभेड़ें अंजाम ले चुकी हैं. परंतु इन हमलों में कमी आती नहीं दिख रही है. इसी क्रम में जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में पुलिस के DSP के वाहन में दहशतगर्दों द्वारा आग लगा दी गयी. यही नहीं इन आतंकियों द्वारा DSP के परिवारजनों को भी धमकाया गया है.

बडगाम के चदूरा में रहता है परिवार :

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आये दिन हमले किये जा रहे हैं.
  • बता दें कि इन हमलों का मुख्य कारण सेना के जवानों को निशाना बनाना होता है.
  • यही नहीं इन दहशतगर्दों द्वारा घाटी की जनता को शिकार बनाना भी एक मकसद होता है.
  • इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के जेल के DSP के वाहन को इन दहशतगर्दों ने आग के हवाले कर दिया गया है.
  • यह सिलसिला यही नही रुका है इन दहशतगर्दों द्वारा इस DSP के परिवार के सदस्यों को भी धमकाया गया है.
  • आपको बता दें कि इस DSP का नाम अब्दुल भट बताया जा रहा है.
  • आपको बता दें कि यह परिवार जम्मूकश्मीर के बडगाम के चदूरा में रहता है.
  • जिसके बाद यह परिवार दहशत से भरा हुआ है और अपने सदस्य के लिए चिंतित भी है.
  • गौरतलब है कि बीते दिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान व बंगलादेश से जुड़ी सीमाओं को बंद करने की बात कही गयी थी.
  • बता दें कि यही दो माध्यम हैं जहाँ से यह दहशतगर्द देश में प्रवेश करते हैं.
  • जिसके बाद अब इंज सभी सीमाओं को बंद करना बेहद आवश्यक हो गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें