हाल ही में पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू द्वारा सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया गया था जिसके बाद उन पर देश द्रोह का मुकदमा चलाने की मांग हुई थी।

क्या है पूरा मामला :

  • बीते दिनों पूर्व जस्टिस काटजू ने बिहार को लेकर एक टिप्पणी की थी।
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर पकिस्तान को एक ऑफर के तहत कश्मीर के साथ बिहार ले जाने की बात कही थी।
  • उनके इस पोस्ट के बाद पूरे देश ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें गलत ठहराया था।
  • यही नहीं बिहार सरकार द्वारा उन पर देश द्रोह का मुकदमा चलाने की माँग भी की गयी थी।
  • जिसके बाद अब काटजू ने फेसबुक पर दो पोस्ट लिखकर बिहारवासियों से माँफी माँगी है।
  • उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने बिहार पर जो टिप्पणी की थी वो एक मजाक के तौर पर की थी।
  • परंतु इस टिप्पणी से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए माँफ़ी मांगते हैं।
  • उन्होंने यह भी लिखा कि मेरे दिल में बिहार वासियों के लिए बहुत सम्मान है।
  • हालांकि शहाबुद्दीन के मामले में बिहार सरकार के रवैये से खिन्न जस्टिस काटजू ने माँफी नहीं माँगी है।
  • इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वे बिहारियों से माँफ़ी माँगते हैं परंतु बिहार सरकार से नहीं।

यह भी पढ़ें :  पाक से हवाई संपर्क खत्म कर सकता है भारत !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें