नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के सामान के साथ ही नोबल पुरस्कार की रेप्लिका भी बरामद की गई है. बता दें कि 7 फरवरी को कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी में चोर उनके घर का सामान के साथ-साथ नोबल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए थे.
तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी-
- कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- 07 फरवरी को अलकनंदा अपार्टमेंट ने कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी हुई थी.
- जब चोरी हुई तब कैलाश किसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए लैटिन अमेरिका गए थे.
- कैलाश सत्यार्थी के घर में हुई चोरी में उनके घर का कई सामान चोरी हुआ है.
- इतना ही नहीं चोर कैलाश सत्यार्थी के घर के अन्य सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए.
- बता दें कि नोबल ओरिजिनल पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में जमा करा दिया था.
- कैलाश का कहना था कि वो यह पुरस्कार देश को समर्पित कर रहे हैं.
- जबकि अवार्ड की रेप्लिका वो उन्होंने अपने पास रखा था.
यह भी पढ़ें: टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण गृह मंत्रालय की वेबसाइट हुई बंद!
यह भी पढ़ें: कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी, नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए साथ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Activist Kailash Satyarthi
#kailash satyarthi
#Kailash Satyarthi Activist
#Kailash Satyarthi nobel
#Kailash Satyarthi's Home Robbed
#Kailash Satyarthi's Nobel Prize Stolen
#Nobel prize
#Replica of the Nobel Prize
#कैलाश सत्यार्थी
#कैलाश सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार चोरी
#कैलाश सत्यार्थी के घर में चोरी
#नोबल पुरस्कार की रेप्लिका
#नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका चोरी