Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

JNU कैंपस में अपने भाषण के दौरान कन्हैया ने केंद्र सरकार पर कसा तंज!

kanhaiya speech

सबूतो के अभाव में तिहाड़ जेल से बेल पर छूटने के बाद जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुरुवार रात जेएनयू के कैंपस में पहॅुचकर वहां के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारे कैंपस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उसने जेएनयू की तारीफ करते हुए कहा कि यहां चपरासी और राष्ट्रपति के बेटे एक साथ पढ़ सकते है। लेकिन सरकार इस कैंपस को अपने हिसाब से चलाकर शिक्षा को बेचने की कोशिश कर रही है। कन्हैया ने अपने भाषण के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘दिन में मोदीजी भाषण दे रहे थे और स्टालिन का जिक्र कर रहे थे तब लगा कि टीवी में घुस जाऊं और उनका सूट पकड़ कर कहूं कि हिटलर पर भी बोलिए।’ कन्हैया यही पर नही रूके उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी, मन की बात करते हैं, मेरी मां ने कहा था कि कभी मां की भी बात करें। वो भी किसी मां के बेटे हैं।kanhaiya speech

कन्हैया ने अपनी लड़ाई की बात करते हुए कहा कि हम भारत से नही लड़ रहे हैं, हम बस भारत में आजादी की मांग कर रहे है हमारी आजादी का मतलब देश की जनता को आरएसएस, असमानता, सामंतवाद, जातिवाद और शोषण से आजाद कराना है। कन्हैया ने ABVP पर बोलते हुए कहा कि वो नकली इंकलाबी है जिनका मकसद इस देश को धर्म के नाम पर बांटना है। उसने जेएनयू पर हुए हमले को प्री-प्लान्ड बताया।

जेएनयू में कन्हैया की स्पीच के बाद इसका सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन दिखा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कन्हैया के भाषण को शानदार बताया। इसके अलावा केंद सरकार के तमाम विरोधियों ने कन्हैया के भाषण की जमकर तारीफ की।

Related posts

पीएम मोदी के ‘मां’ से मिलने पर केजरीवाल ने कसा तंज

Dhirendra Singh
7 years ago

पाक में इतने आतंकवादी नहीं जितने भारत में गद्दार- जैन मुनि तरुण!

Deepti Chaurasia
7 years ago

वीडियो: सरकारी स्कूल के ‘ऋतिक रोशन’ का वीडियो 10 लाख लोगो ने देखा!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version