हाल ही में कानपुर देहात से एक बेहद दर्दनाक रेल हादसा सामने आ रहा है. जिसमे करीब 90 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 100 लोग घायल बताये जा रहे हैं. परंतु यह हादसा अकेला ऐसा नही है बीते कुछ सालों में कई ऐसे हादसे हुए हैं जो रूह को कपने वाले हैं.

वैसे तो सारकार ने इस हादसे पर मुआवज़े का ऐलान किया है. परंतु ऐसे किसी भी मुआवज़े से परिवारों के नुक्सान की भरपाई नही की जा सकती हैं जिनके अपने उनसे छिन गए हो.

5 सालों के 5 भयानक रेल हादसे :

20 मार्च, 2015 :

  • देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का हादसा तो आपको याद ही होगा.
  • बताया जाता है की इस हादसे में करीब 38 लोग मरे थे और 150 लोग घायल हुए थे.
  • यह ट्रेन भी उत्तर प्रदेश के बछरावान जिले में पटरी से उतर गयी थी.

26 मई, 2014 :

  • साल 2015 में गोरखधाम एक्सप्रेस का रेल हादसा भी भुलाया नही जा सकता.
  • यह हादसा उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले में हुआ था.
  • यह हादसा तब हुआ था जब यह ट्रेन पटरी नहीं बदल पाई थी और आगे खाड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी थी.
  • इस हादसे में करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

4 मई, 2014 :

  • दिवा जंक्शन-सवंत्वादी पैसेंजर गाड़ी भी इसी तरह पटरी से उतर गयी थी.
  • इस हादसे में करीब 20 लोग मारे गये थे और 100 लोग घायल हुए थे.
  • आपको बता दें की यह हादसा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था.

28 दिसंबर, 2013 :

  • बंगलुरु-नांदेड एक्सप्रेस का हादसा भी बहुत बयावह था.
  • यह हादसा आंद्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हुआ था जिसमे 20 लोग मारे गये थे.
  • यह हादसा तब हुआ था जब एक ऐसी डब्बे में आग लग गयी थी.

30 जुलाई, 2012 :

  • नयी दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस में हादसा तब हुआ जब ट्रेन में आग लग गयी थी.
  • बताया जाता है कि करीब 35 लोग आग की चपेट में आकर मर गये थे और 25 घायल हुए थे.
  • यह हादसा आंद्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में हुआ था जो अपना आप में भयावह था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें