दिल्ली सरकार के पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दफ्तर पहुंचे और अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों की जानकारी दी। इसके बाद मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर उनके आरोपों पर शक हो तो उनका, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा ले। बात दें कि बीते दिन कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर को लेकर बड़ा खुलासा किया था।

एसीबी करेगी मामले की जाँच-

  • कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ एसीबी को सौंप दिए।
  • इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पास जो जानकारी थी उन्होंने एसीबी को दे दी है।
  • केजरीवाल पर लगाये आरोपों को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर शक हो तो मेरा, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा ले।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल को खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए सीबीआई जाऊंगा।
  • कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी ने खुद पर लगे आरोपों को सही माना है क्या।
  • उन्होंने कहा कि गवाह बन कर एक-एक जानकारी दूंगा।

2 करोड़ के लेने-देना का किया था खुलासा-

  • कपिल मिश्रा ने 7 मई को एक बड़ा खुलासा किया।
  • उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि सतेंद्र जैन से अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये लेते हुए अपनी आँखों से देखा।

यह भी पढ़ें: सतेंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए: कपिल मिश्रा

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों को मनीष सिसोदिया ने बताया बेबुनियाद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें