कभी अपने कॉमेडी शों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बतौर अतिथि बुलाने की चाहत रखने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अब पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। मोदी के अच्छे दिन के नारे पर तंज कसते हुए कपिल ने सवाल किया है “ये हैं आपके अच्छे दिन?” दरअसल कॉमेडियन कपिल शर्मा घूस मांगे जाने से बेहद नाराज हैं।

  • कपिल ने बताया कि मुंबई में उनका दफ्तर बनाने के सिलसिले में कागजी कार्रवाई के लिए बीएमसी के अधिकारियों ने 5 लाख रुपये घूस की मांग की है।
  • इसके बाद कपिल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके ट्वीट किया है।
  • उन्होंने लिखा है कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं।

जैकलीन फर्नांडीज के पति बने साधुलाल, सोनाक्षी ने भी रचायी शादी

  • लेकिन उनसे बीएमसी के अधिकारी उनसे ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख की घूस मांग रहे हैं।
  • हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया है कि आखिर किस काम के लिए और कौन घूस में पैसे मांग रहे हैं।
  • कॉमेडियन कपिल ने पहला ट्विट सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर किया।
  • जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयान किया।

पीएम मोदी पर कसा तंजः

  • इसके बाद 6 बजकर 13 मिनट पर किये गए दुसरे ट्विट में कपिल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम को कठघरे में खड़ा कर दिया।
  • घूस मांगने से आहत होकर ट्विटर पर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए लिखा ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’

BMC  की सफाईः

  • सोशल मीडिया पर सामने आये इस बवंडर के बाद बीएमसी की सफाई सामने आई।
  • इस आरोप पर बीएमसी के विजिलेंस अफसर अशोर पवार का बयान आया है।
  • पवार ने कहा कि कपिल शर्मा उस अधिकारी का नाम बताएं जिसने घूस लेने की बात कही है।
  • उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर वह इस मामले की जांच कराएंगे और दोष साबित होने पर कारवाई की जाएगी।

बुआ के जाने पर कपिल को मिला भाभी का साथ, “द कपिल शर्मा शो” में दिखेंगी शिल्पा शिंदे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें