हाल ही में खबर है कि आज़ादी के 70 साल बाद जम्मू-कश्मीर के कारगिल स्थित एक गाँव में लोगों के जीवन रौशन हुए हैं. बताया जा रहा है यह गाँव आज़ादी से लेकर अब तक बिजली जैसी बुनियादी ज़रुरत से भी महरूम था.

राज्यमंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी :

  • हाल ही में राज्यमंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है
  • जिसके अंतर्गत 14,000 फीट ऊपर कारगिल के एक गाँव में आज़ादी के 70 साल बाद बिजली पहुंची है
  • बताया जा रहा है कि इस गाँव का नाम स्ताक्चेय ब्रोक जो कारगिल में स्थित है
  • आपको बता दें कि इस गाँव का विकास कारगिल अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी(KREDA) के अंतर्गत किया गया है
  • इस गाँव में 70 किलोवाट के तीन ग्रिड क्षमता को साथ संलग्न किया गया है
  • मंत्री पियूष गोयल ने यह भी बताया कि यह विकास बीजेपी पार्टी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत किया गया है
  • आपको बता दें कि यह पहला गाँव नही है जिसने इस विकास की ओर कदम बढ़ाया है
  • इससे पहले भी इस क्रेडा एजेंसी के अंतर्गत कारगिल के कई गाँवों का विकास किया जा चुका है
  • बताया झा रहा है कि इस श्रेणी में फूकर बोध खरबू गाँव भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड मामला : CBI ने पटियाला कोर्ट से जांच के लिए 60-90 दिनों का माँगा समय!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें