Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची

karnataka-assembly-election-bjp-released-the-first-list-of-72-candidates

karnataka-assembly-election-bjp-released-the-first-list-of-72-candidates

 कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को चुनाव सुनिश्चित है. आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 72 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. भाजपा ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से टिकट दिया है. बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों का चयन किया गया. 

शिकारीपुरा से लड़ेंगे येदियुरप्पा:

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के साथ पार्टी के कई और नेता भी शामिल थे. गौरतलब है कि कर्नाटक में एक ही चरण में मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आयेंगे. कर्नाटक में 56 हजार मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.

कर्नाटक में पांच साल बाद सत्ता में वापसी के लिए कोशिश कर रही भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस इश्वरप्पा शिवामोगा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, केएस इश्वरप्पा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और येदियुरप्पा से मतभेदों को लेकर जाने जाते हैं.

येदियुरप्पा के अलावा जिन लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, उनमें निप्पनी सीट से शशिकला, अथानी से लक्ष्मण सावदी, बेलगाम (ग्रामीण) से संजय पाटिल, बीजापुर सिटी से बसवानगौडा पाटिल शामिल हैं.

 

एक बार में होगी कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है. कर्नाटक कांग्रेस का कहना है कि 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी उम्मीदवारों की घोषणा 15 अप्रैल तक एकल चरण में कर दी जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने कहा, ‘हम सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक ही चरण में करेंगे. चूंकि चुनाव की तिथि की घोषणा पहले ही हो चुकी है, हमें यह जल्द से जल्द करना होगा.’ उन्होंने कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 9 और 10 अप्रैल को होगी. केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक उसके बाद होगी.

Related posts

एच-1बी वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग पर लगी 6 माह की रोक!

Prashasti Pathak
7 years ago

पंजाब: पू्र्व CM बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने की खुदकुशी

Kamal Tiwari
8 years ago

CM नीतीश की अनोखी पहल, लावारिस गायों के लिए बनवाई गौशाला!

Namita
7 years ago
Exit mobile version