कर्नाटक चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की. प्रधानमंत्री ने इस दौरान उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के मुद्दों को बताया. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को यूपीएम सरकार से ज्यादा एनडीए सरकार ने पैसा दिया, जिसके कारण प्रदेश का विकास हो रहा है. बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिन लोगों के अपनी पूरी राजनीति जाति, पंत और समुदाय के आधार पर की हो उन्हें विकास की राजनीति से कोई मतलब नहीं है”

अगर आप पिछले कुछ चुनावों का विश्लेष्ण करे, तो आप महसूस करेंगे कि कुछ राजनीतिक दलों ने केवल धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने का काम किया है। वे चुनाव से पहले कुछ समुदायों की भावनाओं का फायदा उठाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं:

उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक कल्चर को कांग्रेस के कल्चर से मुक्ति दिलानी होगी.

पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय राजनीति के कल्चर की मुख्यधारा कांग्रेस के कुकर्मों और कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है। जबतक देश को कांग्रेसी कल्चर से मुक्त नहीं करवाएंगे तब तक देश की राजनीति का शुद्धिकरण नहीं हो सकता है”

उन्होने बताया “हम विकास के मुद्दे पर, संगठन की ताकत के आधार पर और जतना के विश्वास को जीतकर चुनाव जीतना चाहते हैं। हम जनता को गुमराह करके चुनाव नहीं जीतना चाहते”

पिछली सरकारें विकास की बात से कतराती हैं:

“हमारे पास कर्नाटक के लिए तीन एजेंडा है – विकास, तेजी से विकास- सभी का विकास. बीजेपी ने विकास की राजनीति को प्राथमिक महत्व दिया है.”

“हम जानते हैं कि अन्य राजनीतिक दल विकास पर बात करने में संकोच करते हैं क्योंकि विकास को साबित किया जा सकता है। यह उन पार्टियों के लिए अस्वीकार्य है जो केवल विभाजन पर केंद्रित है।

अगर आप पिछले कुछ चुनावों का विश्लेष्ण करे, तो आप महसूस करेंगे कि कुछ राजनीतिक दलों ने केवल धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने का काम किया है। वे चुनाव से पहले कुछ समुदायों की भावनाओं का फायदा उठाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं

विपक्ष विदेशी एजेंसियां हायर कर गुमराह कर रही:

“विदेश एजेंसियां हायर करके विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.”

“पूर्ण बहुमत नहीं आएगा यह बोलकर गुमराह किया जा रहा है.”

“जवाब नहीं दे पाती है इसलिए कांग्रेस, बीजेपी को गाली देती है और झूठ बोलती है”

पीएम ने कहा कि मुझपर आरोप लगाया जाता है कि मोदी सिर्फ धन्नासेठों के लिए काम करता है. क्या ये 34 लाख टॉयलेट अमीरों के लिए बने हैं. कर्नाटक में माताओं-बहनों को टॉयलेट से वंचित रखा. केंद्र सरकार ने चार साल में 34 लाख टॉयलेट बनाए हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 4 साल में केंद्र की ओर से कर्नाटक को दी गई मदद के बारे में बताया.

जो बूथ जीतेगा,वो जंग जीतेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो सरकार आप यहां चुनेंगे, वो आजादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 तक रहेगी. आप ऐसी सरकार चुनें जो केंद्र सरकार के न्यू इंडिया को साथ लेकर चले.

एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम बोले, “जो बूथ जीतेगा वो जंग जीतेगा.”

प्रधानमंत्री ने उम्मीदवारों से कहा कि हमें सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है. आपको इस दौरान चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के खिलाफ झूठ फैला रही है. हमें झूठ से भी लड़ना है और विकास-सच की लड़ाई भी लड़नी है. आज कांग्रेस की वजह से ही राजनीति की गलत छवि बनी है.

उन्होंने कहा कि अब जब लोगों को लग रहा कि कांग्रेस हारने वाली है तो लोग त्रिशंकु विधानसभा की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में भी इस प्रकार की बातें की गई थीं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप पूर्ण बहुमत की सरकार लाइए. दुनिया में आज भारत का नाम रोशन हुआ है इसका कारण केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है.

अमित शाह अच्छे रणनीतिकार नहीं: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें