कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज रैलियों का महासंग्राम देखने को मिलेगा. एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कर्नाटक में बीजेपी की रैली का जवाब रैली से देंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही दिन मोदी-योगी-राहुल कर्नाटक में प्रचार करेंगे.   

कर्नाटक में पीएम मोदी गुरुवार को कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में 3 रैलियां करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 47 सीटों को कवर करेंगे। नॉर्थ कर्नाटक में रैली कर रहे मोदी की नज़र लिंगायत समुदाय को रिझाने की होगी. बता दें कि बेल्लारी का क्षेत्र बहुचर्चित रेड्डी बंधुओं का गढ़ है. रेड्डी बंधुओं के बीजेपी के साथ आने पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. अब इस बात पर सभी की नज़रें हैं कि क्या प्रधानमंत्री के मंच पर रेड्डी बंधु या उनका कोई प्रतिनिधि नज़र आएगा या नहीं.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम:

गुलबर्गा – 11.30 AM

बेल्लारी – 03.00 PM

बेंगलुरु – 06.00 PM

अब 15 नहीं 21 जनसभाएं करेंगें पीएम मोदी:

-स्थानीय नेताओं की मांग पर प्रधानमंत्री की रैलियों की संख्या बढ़ा दी है।

-पहले शेडयूल में उन्हें 15 जगह जनसभाओं को संबोधित करना था।

-अब 6 और रैलियां करेंगे। यानी मोदी अब कुल 21 रैलियां करेंगे।

-हालांकि, अभी भाजपा ने यह नहीं बताया है कि ये रैलियां कहां और कब होंगी।

-मोदी के चुनाव प्रचार का अगला चरण 5 मई को शुरू होगा। इसमें मोदी टुमकुर, शिवमोगा (शिमोगा) और गड़ाग में सभाएं करेंगे। यहां वे 49 सीटों को कवर करेंगे।

– मोदी 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग, कोलार और 8 मई को विजयवाड़ा और मैंगलुरु में रैली करेंगे। इन दो दिनों में वे 65 सीटों को कवर करेंगे।

– मोदी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत 1 मई को थी।

-मोदी ने पहली सभा में चामाराजनगर, मैसूर और मांड्या की 22 सीटों को कवर किया था।

-इस तरह मोदी 21 सभाओं के जरिए 215 सीटों को कवर करेंगे।

राहुल करेंगे जवाबी रैली: 

बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार से कर्नाटक का फिर चुनावी दौरा करेंगे. यह उनका कर्नाटक का इस साल का आठवां दौरा होगा. यह दौरा राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनके चुनाव अभियान का हिस्सा है. दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुवार को बीदर जिले के औरद, भाल्की और हुमनाबाद इलाके में नुक्कड़ सभाएं करेंगे. राहुल गांधी सात मई से 10 मई तक फिर से राज्य का दौरा करेंगे.

राहुल गाँधी का आज का कार्यक्रम:

बिदार – 12.30 PM

ओराद – 12.45 PM

भाल्की – 03.00 PM

हुम्नाबाद – 04.45 PM

बिदर – 07.15 PM

सीएम योगी आज से उतर रहे कर्नाटक के चुनावी मैदान में:

बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज से कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. गुजरात और त्रिपुरा में सफल प्रचार के बाद पार्टी अब योगी की लोकप्रियता को कर्नाटक में भी भुनाना चाहती है. यही कारण है कि प्रचार के अंतिम दौर में ही योगी की करीब 35 से अधिक रैलियां हैं. योगी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र से करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कर्नाटक में सिद्धारमैया और योगी के बीच वार-पलटवार की स्थिति बनती रही है. ट्विटर पर भी दोनों नेताओं के बीच जुबानी तीर चलते रहे हैं. ऐसे में योगी का प्रचार में उतरना बीजेपी के आक्रामक प्रचार अभियान के लिए फायदेमंद हो सकता है.

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम:

सिरसी – 10.20 AM

शिवमोगा – 12.25 PM

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे.

देशभर में बनेंगे 20 एम्स, लखनऊ एयरपोर्ट का होगा कायाकल्पः रविशंकर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें