Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

PM ने महिला कार्यकर्ताओं से कहा: ‘महिलाएं ही जिता सकती हैं कर्नाटक चुनाव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षमतावान महिलाओं को कैबिनेट में उचित जगह मिलेगी, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए यह बात कही.

NaMo एप के जरिये किया महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमो ऐप के जरिए कर्नाटक में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि समाज में लिंगानुपात बेहतर होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं मान जाएं तो पूरा परिवार उस बात को मान लेता है. पीएम ने भरोसा दिलाया कि हमारा देश महिला विकास और महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है, जिसमें बीजेपी को भी भरोसा है. हम महिला नेतृत्व में विकास की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा देश अब महिलाओं के विकास से आगे बढ़ते हुए महिेलाओं के नेतृत्व में विकास कर रहा है और इस बात में हमारी पार्टी पूरी मजबूती से भरोसा करती है.

उन्होंने कहा, “हर क्षेत्र में महिलाओं का अमूल्य योगदान है चाहे ओलंपिक्स हो या कॉमनवेल्थ गेम्स हो, अब आर्मी में भी महिलाएं शामिल हो रहीं हैं जो उनकी प्रगति को दर्शाता हैं.”

महिला कार्यकर्ताओं को दिया कर्नाटक चुनाव जीत का मन्त्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर छह महीने कर दिया है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की, योजना के तहत अबतक 19 हजार करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं. वहीं मुद्रा स्कीम के तहत नौ करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है.

पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 12 करोड़ ऋण सरकार वितरित कर चुकी है और गर्व होता है ये जानकर कि इस योजना के लाभार्थियों में 70% से अधिक महिला लाभार्थी शामिल हैं, इससे वो खुद तो स्वरोजगार कर ही रही हैं अपितु दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं.”

पीएम ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने की अपील की. साथ ही समाज के लोगों से पूछा कि क्या वे कभी बेटों से पूछते हैं कहां जा रहे हो, कहां गए थे? उन्होंने अपील की कि अगर लड़कों से ऐसे सवाल किए जाने लगेंगे तो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामलों में काफी कमी आएगी.

शनिवार को इन राज्यों में आंधी-तूफ़ान की आशंका, अलर्ट जारी

Related posts

वीडियो: अब देखिये अमर सिंह की असलीयत!

Shashank
8 years ago

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने वाले बयान पर जैन मुनि ने केजरीवाल को घेरा

Mohammad Zahid
8 years ago

अगस्ता वेस्टलैंड मामला : सुप्रीमकोर्ट ने कहा CBI, IB याचिकाकर्ता को दें याचिका की कॉपी!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version