आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को बहुमत परीक्षण पेश करना है. बीएस येदियुरप्पा इस समय विधानसभा में भाषण दे रहे है.

कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे होने वाले बहुमत परीक्षण के पहले विधायकों की संख्या बल का आंकड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। उधर, सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली कांग्रेस-जेडीएस की याचिका को खारिज कर दिया है।

अब यह तय हो चुका है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया के नेतृत्व में ही बहुमत परीक्षण कराया जाएगा। वहीं, ऐहतिहात के तौर पर बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

येदियुरप्पा के संबोधन की मुख्य बातें:

-विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर के बोल रहे येदियुरप्पा

-मैं आखिरी सांस तक सेवा करता रहूँगा.

-सिद्दारमैया ने कसम खाई थी कि कुमारस्वामी नहीं बनेंगे सीएम

-सत्ता के लियए साथ खड़े हो गये.

-हम 40 से 104 पर आये.

-कर्नाटक की जनता ने हमें 104 सीटें सौंपी हैं. जनता का जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं था.

-किसानों की अनदेखी हुई.

-आखिरी दम तक किसानो के साथ.

-सीएम येदियुरप्पा बोलते हुए भावुक हुए.

-कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी.

-फ्लोर टेस्ट से पहले येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया

-बी. एस. येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा.

-बीजेपी की ढाई दिन की सरकार गिरी.

– न. 3 पर आने वाले जेडीएस के कुमार स्वामी बनेंगे कर्नाटक के सीएम

कर्नाटक Live: येदियुरप्पा और सिद्दारमैया ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें