कर्नाटक के बेलगांव के एक विधायक हैं Kavatagimath Mahantesh Mallikarjun। इनका नाम अंग्रेजी में इसलिए लिखे हैं ताकि ‘पिछले दिनों जो यूपी में सीएम ने गड्ढा मुक्त सड़क वाली बात कही थी। जिसे कुछ अंग्रेजी वाले पत्रकार बंधु ने गधा मुक्त सड़क लिख दिया था।’ कुछ इसी टाइप का मिसटेक कहीं हमसे न हो जाए इसलिए विधायक जी का नाम अंग्रेजी में लिखना ज्यादा मुनासिब समझी। अब छोड़िए नाम-वाम, आते हैं सीधे इनके काम पे। तो बेलगांव के विधायक ने आज जो काम किया है, उसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ‘विधायक जी ई का था…’।
विधायक ने मीडिया ग्रुप में भेजा पोर्न :
- दरअसल बेलगांव के विधायक बेलगावी मीडिया फोर्स नामक ग्रुप में 56 फोटो की पीडीएफ फाइल भेज दी।
- विधायक महोदय के दिमाग में जरूर यही बात चल रही होगी कि अच्छी चीजें सभी के साथ शेयर करनी चाहिए।
- तभी तो यही सोचकर वो किसी दूसरे को ये पीडीएफ शेयर कर रहे थे।
- लेकिन वो कहते हैं ना कि- जाना था जापान पहुंच गए चीन…यही हुआ विधायक जी के साथ भी।
- पीडीएक फाइल कहीं और जाने की जगह पहुंच गई सीधे मीडिया ग्रुप में।
- लगता है कि विधायक जी का स्क्रीन टच फोन ने उन्हें धोखा दे दिया, तभी तो इतनी बड़ी गलती हो गई।
- नहीं तो भला जान-बूझकर ऐसी गलती कौन करता है।
- खैर विधायक की यह गलती सामने आने के बाद मिसटेक बताकर माफी-साफी मांग ली है।
- माफी-साफी के चक्कर में विधायक के दिमाग की मेमोरी और फोन में रखी ये मेमोरी वायरल हो गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#56 photos PDF file viral
#belagavi Media Force Group
#Belgaum MLA Kavatagimath Mahantesh Mallikarjun
#karnataka mla
#Karnataka MLA porn photo pdf viral
#Kavatagimath Mahantesh Mallikarjun porn pdf viral
#Kavatagimath Mahantesh Mallikarjun पोर्न फोटो वायरल
#MLAs of Belgaum
#कर्नाटक विधायक पोर्न फोटो वायरल
#ग्रुप में 56 फोटो की पीडीएफ वायरल
#बेलगांव के विधायक
#बेलगावी मीडिया फोर्स ग्रुप
#बेलगावी मीडिया फोर्स मीडिया ग्रुप
#मीडिया ग्रुप