कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कर्नाटक के कोलर में रैली निकाली. राहुल की यह रैली केंद्र सरकार में पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में निकली गयी. इस रैली में राहुल बैलगाड़ी पर आये. जिसके बाद राहुल गाँधी ने साइकिल पर मार्च निकाला. 

कोलार में निकली रैली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के कोलार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च निकाला है. ये मार्च राहुल गांधी ने बैलगाड़ी से निकाला है. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गाँधी ने कहा कि 2014 से अब तक बीजेपी सरकार ने 10 लाख करोड़ टैक्स से कमाए हैं, लेकिन लोगों को राहत नहीं दी.

उन्होंने कहा, “पेट्रोल डीजल पर जनता का कोई फायदा नहीं.”

बैलगाड़ी के बाद राहुल ने साइकिल से रैली निकली. राहुल गाँधी ने साइकिल चला कर महंगे पेट्रोल डीजल को लेकर हमला बोला.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ रैली:

इससे पहले राहुल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नेताओं के पुराने बयानों से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी सरकार ने साल 2014 से पेट्रोल/एलपीजी/डीजल पर कर के जरिए 10 लाख रुपये का संग्रह किया. इसके बावजूद हमारे नागरिकों को कोई राहत नहीं दी गई. यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ईंधन की कीमतों की सच्चाई दिखाता है.’’

बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पेट्रोल डीजल के दालों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं. एक प्रेस वार्ता के दौरान आज मनमोहन सिंह ने कहा, “दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी काफी कम हैं लेकिन देश में बढ़ गए हैं. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में 110 फीसदी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं.”

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है. और 15 मई को मतगणना है. राहुल गाँधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा खुद ले रखा है और वह लगातार कर्नाटक में जनसभाएं व रैलियां कर रहे हैं.

कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतरे मनमोहन सिंह, मोदी सरकार पर किया जमकर हमला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें