Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक Live: कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा का भ्रम फैला रही- PM मोदी

karnatka election 2018 Pm modi live in bijapur rally

karnatka election 2018 Pm modi live in bijapur rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजापुर में जन सभा को संबोधित कर रहे है. बता दे की बीजापुर में विधानसभा की 8 सीटे है. 2013 के चुनावों में भाजपा को यहाँ सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी. बीजापुर लिंगायत बहुल जिला है और कर्नाटक चुनावों में लिंगायत समुदाय की भूमिका काफी अहम भी है. 

प्रधानमंत्री के संबोधन की कुछ बातें:

-लोग इस रैली के लिए बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए हैं। वे यहां हैं क्योंकि वे बीजेपी के लिए अपना समर्थन दिखाना चाहते हैं और आने वाले पांच वर्षों में बेहतर जीवन की इच्छा रखते हैं.

-कर्नाटक के किसानों के लिए कांग्रेस ने क्या किया है? जब राज्य सूखे से मार रहा था, तो उनके पोर्टफोलियो संभालने वाले मंत्री दिल्ली की राजनीति में व्यस्त थे.

-कांग्रेस नेता हार के बहाने तलाश कर रहे है.

-कांग्रेस के मुखियाओं ने सोचना शुरू कर दिया है कि हार के क्या बहाने बताएंगे, EVM को दोष देने के लिए वो अभी से योजना बना रहे हैं :

-कांग्रेस घर में बैठ गयी हैं.

-कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा का भ्रम फैला रही है.

-जनता कांग्रेस को 5 साल की कठोर सज़ा देगी.

-कांग्रेस सरकार सम्प्रदाय, जाति में विघटन करने वाली है.

-एक दुसरे से लड़ाने वाली है कांग्रेस सरकार.

-कांग्रेस ने सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए सरकार चलाई.

-दिल्ली में कांग्रेस के नामदार बैठते हैं.

-क्या कर्नाटक का एक भी मंत्री जिसपर भ्रष्टाचार का आरोप ना हो, उसका नाम बता सकते हैं.

-यहाँ के सिंचाई मंत्री का पूरा चिटठा घर घर में पहुंचा है.

वसेशव भगवन का बार बार जिक्र:

पीएम मोदी ने के भाषण में वसेशव भगवन का नाम बार बार लिया.

-विजयपुरा भगवान बसेश्वरा का जन्म स्थान है लेकिन स्पष्ट रूप से राज्य सरकार उनकी शिक्षाओं को भूल गई है.

-मैं यहां एक ऐसी भूमि में हूं जो भगवान बसेश्वर के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। उ अफसोस की बात है, कांग्रेस सरकार ने अपने आदर्शों का पालन नहीं किया है। वे सभी अपने वोटों के लिए परेशान हैं.

-हमने प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को धन दिया.

-हमने किसानों की लिए प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना बनाई.

-हम बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई के मंत्र को लेकर काम कर रहे हैं.

-हमारी सरकार ने कर्नाटक में करीब 10 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं.

-कर्नाटक में तो स्थिति ये है कि कांग्रेस के नेताओं को तो अपने ‘नामदार’ नेताओं पर भी भरोसा नहीं.

-वोट बैंक की राजनीती में डूबी कांग्रेस आज बेटियों पर भाषण दे रही है लेकिन इन्होंने तीन तलाक कानून को संसद में पारित नहीं होने दिया

2019 चुनाव जीते तो मैं बनूंगा PM: राहुल गाँधी

बता दें कि 2013 चुनावों में बीजापुर की 8 विधानसभा सीटों में भाजपा को केवल 1 सीट ही मिली थी. लिंगायत बहुल विजयपुरा (बीजापुर) में पीएम मोदी रैली कर लिंगायत वोट बैंक पर भी असर डालने की कोशिश में हैं. गौरतलब बात यह हैं कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी भी आज शाम बीजापुर में जनसभा करेंगी.

Related posts

पेट्रोल पंप पर कार्ड से भुगतान पर अब नहीं लगेगा शुल्क!

Vasundhra
7 years ago

किसानो और मजदूरों को ही आखिर क्यों पकड़वा देते है झाड़ू: राहुल गाँधी

UPORG DESK 1
5 years ago

अभ्यास के दौरान MIG-23 गिरकर हुआ खाक, पायलट सुरक्षित!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version