कश्मीर जितना मशहूर अपनी खूबसूरती के लिए है उससे कहीं ज़्यादा वहाँ होने वाली हिंसा के लिए है। अलगावादी वैसे तो सभी से कश्मीर को आज़ाद कराने के लिए ज़ोर देतें हैं पर आपने कभी भी उन्हें या उनके बच्चों को इसमें भाग लेते नहीं देखा होगा।

यह कैसा भेदभाव :      

  • वैसे तो आपने कश्मीर में आये दिन कई विरोध होते देखे हैं।
  • पर कभी भी इन विवादों में किसी भी अलगावादी या उनके बच्चों को चेहरा बनते नहीं देखा होगा।
  • भोली-भली जनता यहाँ तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी आज कश्मीर को आज़ाद होते देखना चाहते है।
  • इसलिए वे आये दिन हाथो में पत्थर लिए सड़कों पर होते हैं।
  • लेकिन इस भीड़ का कभी कोई चेहरा नहीं होता है जो इनकी जगह मरता हो।
  • साथ ही आम जनता के हाथों में किताबों कि जगह पत्थर पकडाने वालों के बच्चे अपने कभी नहीं देखे होंगे।

क्या कर रहे है अलगावादियों के बच्चे :

  • सईद अली शाह गिलानी – हुर्रियत के अनुसार इनके बड़े बेटे नईम एक डॉक्टर है जो पकिस्तान को छोड़ चुके हैं। इनके दूसरे बेटे ज़हूर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते है और गिलानी कि बेटी फरहत एक अध्यापिका हैं जो जेद्दा में रहती हैं।
  • सयेद सलाहुद्दीन {हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ} इनके बड़े बेटे शकील यूसफ़ श्रीनगर में एक मेडिकल सहायक हैं । इनके दूसरे बेटे जावेद यूसफ़ जम्मू-कश्मीर में एजुकेशन विभाग में हैं। इसके साथ ही इनके तीसरे बेटे एक रिसरचर हैं साथ ही चौथे बेटे डॉक्टर व् पांचवे बेटे इंजिनियर हैं
  • आसिया अंदराबी {दुखतर-ऐ-मिल्लात}इनके बड़े बेटे ऑस्ट्रेलिया में रहकर एम्.टेक कर रहें हैं साथ ही इनके दूसरे बेटे भी कभी किसी विरोध में सामने नहीं आये हैं
  • मसरत आलम मुस्लिम लीग की चेयरमैन जिनके दो बेटे हैं, दोनों ही जिहाद कि आग से दूर दिल्ली में रहते हैं।
  • मिर्वैज़ ओमर फारुख हुर्रियत के नेता जिन्होंने 2002 में यूएसे की नागरिक शीबा मसूदी से शादी करी और अब वह बफैलो में रहते हैं।
  • यासीन मल्लिक इन्होने ब्रिटिश मूल की मुशाल हुसैन मल्लिक से शादी की थी।
  • फरीदा बहनजी रूम मकबूल नाम का इनका एक बेटा है जो पेशे से डॉक्टर है और वह साउथ अफ्रीका में रहता है।
  • मुहम्मद अशरफ़ सहेरे हुर्रियत की एक मज़बूत नेता जिनका एक बेटा है जो इंजीनियरिंग कर रहा है साथ ही वह दुबई में रहता है।
  • अयाज़ अकबर हुर्रियत से ताल्लुक रखने वाले अयाज़ का एक बेटा है जिसने पुणे से एमबीए किया हुआ है।
  • अब्दुल अज़ीज़ दर {जनरल मूसा}इनके दो बेटे है जिनमे बड़ा बेटा कश्मीर के एक सरकारी विभाग में काम करता है साथ ही  दूसरे बेटे ने कंप्यूटर एप्लीकेशन कि पढाई करी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें