जम्मू-कश्मीर में बीते समय से आतंकी गतिविधियों में काफी तेज़ी आ गयी है. जिसके चलते यहाँ पर आये दिन सेना पर हमले किये जा रहे हैं. साथ ही इन हमलों में सेना के बहुत से जवान शहीद भी हो गए हैं. परंतु आतंक का यह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे देखते हुए घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी व राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की गयी थी. जिसके बाद आज एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर विश्वास दिखाते हुए एक अहम बयान दिया है.

पीएम मोदी लाहौर गए यह ताकत की निशानी है :

  • जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक कार्यक्रम के दौरान घाटी के माहौल पर चर्चा की.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर अपना विश्वास दिखाते हुए एक बयान दिया है.
  • इस बयान के अनुसार उन्होंने कहा है कि यदि घाटी को कोई दलदल से बाहर निकाल सकता है तो वेन पीएम मोदी.
  • इसके अलावा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा है.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा है कि वे भी पाकिस्तान जाना चाहते थे परंतु उन्होंने जुर्रत नहीं की.
  • वहीँ पीएम मोदी को लाहौर जाना था तो वे गए और उन्होंने वहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया.
  • आपको बता दें कि घाटी में एक लंबे समय से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
  • यह माहौल लगातार हो रहे आतंकी हमलों के चलते बना हुआ है जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
  • गौरतलब है कि हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की थी.
  • इस बैठक के दौरान उन्होंने घाटी की स्थिति को पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से साझा किया था.
  • जिसके बाद उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पीएम मोदी व राजनाथ सिंह इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाएंगे.
  • साथ ही अब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पर अपना विश्वास दिखाते हुए यह बयान दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें