जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में हिंसक अस्थिरता पैदा नहीं की है।

पाकिस्तान ने नहीं पैदा की कश्मीर समस्या-

  • पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में किसी भी समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
  • अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पता है कि हर समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है।
  • लेकिन वे 2008, 2010 और 2016 में उपजे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे नहीं थे।
  • अब्दुल्ला बीते तीन दशकों के दौरान कश्मीर घाटी में पनपे तीन हिंसक विरोध प्रदर्शनों का संदर्भ दे रहे थे।
  • नई दिल्ली कश्मीर घाटी में पनपे इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप इस्लामाबाद पर लगाता रहा है।
  • जिससे पाकिस्तान हमेशा इंकार करता रहा है।
  • उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राजनीति का प्रभाव सिकुड़ने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार सहित हम सभी को लेनी होगी।
  • उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने और केंद्र सरकार तथा अलगाववादियों के बीच बातचीत की पहल जैसे चुनावी वादे पूरे कर पाने में असफलता के चलते राज्य में मुख्यधारा के राजनीतिज्ञों की विश्वसनीयता घटी है।
  • अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि वे केंद्र सरकार और हुर्रियत के बीच बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत शुरू करवाएंगे।
  • लेकिन पीडीपी-भाजपा गठबंधन अपने वादे पूरे नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में हिंसा से भाजपा और आरएसएस को फायदा : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ कारोबार बंद नहीं किया जाना चाहिए : महबूबा मुफ्ती

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें