पिछले दिनों बीएसएफ की परीक्षा में देश भर में टॉप करने वाले नबील वानी के चर्चा इन दिनों चारों ओर है। असल मायनों में वह कश्मीर के भटके हुए नौजवानों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरे है।

हर तरफ से मिल रही है बधाइयां :

  • उधमपुर के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नबील वानी ने बीएसएफ अस्सिटेंट कमांडेंट की परीक्षा में टॉप किया है।
  • कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद वह भारत की सरहदों की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जायेंगे.
  • सोशल मीडिया पर भी नबील वानी को लगातार शाबाशी मिल रही है।
  • बीते दिन ‘anothervaani’ ट्वीटर पर टॉप ट्रैंड कर रहा था।
  • दिल्ली में नबील वानी ने बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
  • गृहमंत्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि नबील की सफलता से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं में काफी दम है।
  • खुद नबील का मानना है कि राज्य में बेरोजगारी ही जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़े : आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर फिर हुआ केस !

  • उनके अनुसार हमें पढ़ने से अच्छी नौकरीं मिल सकती है न कि पत्थरबाजी करने से।
  • गौरतलब है कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था जो सोशल मीडिया पर युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाता था।
  • कश्मीर में 8 जुलाई से आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं।
  • वहां के युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन व सुरक्षाबलों पर लगातार पथराव कर रहे हैं।
  • इस कारण पिछले डेढ़ महीने से घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
  • ऐसे हालातों में कश्मीर के एक युवा नबील वानी का बीएसएफ की नौकरी में चुना जाना एक अच्छी शुरुआत है।

यह भी पढ़े : केंद्र सरकार ने दी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनवाने में सुविधा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें