IIC में CBI की आजादी पर हुए एक कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए केजरीवाल ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कई जो भी पार्टी सत्ता में होती है वो सीबीआई का दुरुपयोग करती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना था कि 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने उनके दफ्तर पर रेड कराई, क्योंकि उन्हें लगता है कि पूरे देश का सबसे भ्रष्ट आदमी अरविंद केजरीवाल ही है। आगे अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वो इनकम टैक्स में रह चुके हैं और रेड मारने वाले दस्ते में भी काम किया है। इस रेड में सीबीआई की रेड का खर्च भी नहीं निकला होगा क्योंकि टीम को छापे में कुछ नहीं मिला।

गौरतलब है कि कल ही अरविन्द केजरीवाल को पीएम के सम्बोधन में ‘साइकोपैथ’ शब्द के इस्तेमाल पर कोर्ट ने राहत दे दी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा। 

अरविन्द केजरीवाल ने इस दौरान सीबीआई पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि उनके अफसरों को बुलाकर सीबीआई भद्दी-भद्दी गालियां देती थी और इंट्रोगेशन के दौरान मेरे ऑफिस में काम-काज किस प्रकार होता है ये सब भी पूछा जाता था।

सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि देश का शीर्ष नेतृत्व ईमानदार नहीं है और ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार नहीं ख़त्म हो सकता है और ना ही सीबीआई सही तरीके से अपना काम कर सकती है। उनका कहना था कि देश को एक ईमानदार प्रधानमंत्री की जरुरत है और जब कोई ईमानदार व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा तब जाकर देश की स्थिति में सुधार आएगा।

वहीँ सीबीआई के डायरेक्टर एमएल शर्मा ने सीबीआई का बचाव करते हुए कहा कि सीबीआई विश्व की सबसे सक्षम जाँच एजेंसियों में से एक है और इस तरीके से सीबीआई पर आरोप लगाना सही नहीं है। बेअंत सिंह से लेकर राजीव गांधी की हत्या के पीछे साजिश का खुलासा करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई अपना काम बखूबी करती है। साथ ही उन्होंने सीबीआई में भर्ती पर को लेकर भी कहा कि अभी 1400 अफसर के साथ सीबीआई को ऑपरेट किया जा रहा है और 5000 अफसरों की तत्काल भर्ती की जानी चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें