[nextpage title=”Shama bhatt” ]

आम आदमी पार्टी लगातार विवादों में बनी हुई है. संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल की ख़बरों के बाद अभी मामला शांत होता नही दिख रहा है. दिल्ली के बाद अब पंजाब में AAP के बड़े नेता को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है. ये खुलासा ऐसे समय हुआ है जब पंजाब में केजरीवाल पार्टी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं.

देखिये कौन है AAP का एक और संदीप कुमार:

[/nextpage]

[nextpage title=”Shama bhatt” ]

  • ये नेता एक गायिका का यौन शोषण करने के मामले में फंस गया है.
  • मामला बहुत संगीन है.
  • पंजाब में साफ-सुथरा उम्मीदवार बताकर नाभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
  • उसी पर गायिका शमा भट्ट ने कमरे में बंद कर यौन शोषण करने की शिकायत पुलिस से की है.
  • खास बात है इस नेता पर केजरीवाल काफी भरोसा करते हैं.
  • देव मान अरविन्द केजरीवाल के खास हैं.
  • केजरीवाल ने देव मान के कंधे पर पंजाब में पार्टी के एससी विंग की कमान सौंप रखी है.
  • इस खुलासे के बाद अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

साभार: पंजाब स्पेक्ट्रम 

शमा ने बयां की आपबीती:

शमा भट्ट ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि देव मान से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई. वहां गाना सुनने के बाद देव मान ने कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत सुंदर है. तुम्हारी इस आवाज में हम कुछ पार्टी के गीत व स्लोगन रिकॉर्ड करना चाहते हैं. देव मान उसे एक रेडियो स्टेशन ले गए गए। वहां कमरे ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया.

शमा भट्ट ने कहा कि दरवाजा बंद होने पर वह सहम गई। उसने बाहर निकलना चाहा तो देव मान ने पकड़ लिया। वह बार-बार विनती करती रही लेकिन मान पर कोई असर नही पड़ा. किसी तरह शमा वहां से बचकर बाहर निकली। बाहर निकलकर अपनी कार से जल्दी-जल्दी वहां से निकलकर भागी.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें