दिल्ली विश्वविद्यालय में कथित देश विरोधी नारे और हंगामे के बाद एक छात्रा ने पोस्टर पर अपनी संदेश लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद से हर कोई अपनी बात को रखने के लिए पोस्टर का सहारा ले रहे हैं। इसी क्रम में एक पोस्टर वीडियो केरल से आया है। जिसमें  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ता संतोष कुमार की बेटी बिना कुछ बोले पोस्टर पर लिखकर अपनी बातें साझा की है।

बात पहुंचाने के लिए लिया पोस्टर का सहारा:

  • केरल के कन्नूर में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता संतोष कुमार की कुछ दिन पहले हत्या हुई थी।
  • संतोष कुमार की मौत के बाद बेटी विस्मया का एक वीडियो सामने आया है।
  • जिसमें वह बिना कुछ बोले अपनी बात को पोस्टर पर लिखकर लोगों से कह रही है
  • कहा कि मेरे पिता मेरे सारे सपने पूरा करना चाहते थे लेकिन एक रात के ने सारे सपने चकनाचूर कर दिए।
  • विस्मया ने लिखा उनकी बस इतनी गलती थी कि वो आरएसएस और भाजपा का समर्थन करते थे।
  • मुझे अब मेरे भविष्य में अंधकार के सिवा कुछ और दिखाई नहीं देता।
  • उन लोगों ने न सिर्फ मेरे पिता की हत्या की बल्कि पूरे परिवार को जीते जी मार दिया।
  • उन्होंने मेरे पिता को ही नहीं बल्कि मेरे सपनों को भी मार दिया।
  • मुझें अभी भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है कि उन्होंने मेरे पिता को क्यों मारा?
  • गौरतलब है कि विस्मया 12 साल की है और वो आठवीं क्लास की छात्रा है।
  • आगे विस्मया ने कहा कि बड़ी होकर पुलिस अफसर बनकर अपने गांव के लोगों की मदद करना चाहती है।
  • आपको बता दें 18 जनवरी को संतोष कुमार की उनके घर में उनपर धारदार हथियारों से हमला हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें