नोट बंदी पर टिप्पणी कसने का दौर अभी भी जारी है.इसी सन्दर्भ में केरल मुख्यमंत्री ने नोट बंदी को  आपातकालीन स्तिथि करार देदी है.

अमीरी गरीबी में बढ़ेगा का अंतर

  • केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस कदम की कड़ी निंदा की है.
  • उन्होंने बोला ये कदम अमीरी गरीबी में और बड़ा अंतर लायेगा.
  • नोट बंदी के इस दौर में जनता हो रही है परेशान.

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन.
  • को सम्भोदित करने आये थे जहां पर नोट बंदी को उन्होंने बड़ा हमला बताया है.
  • नोट बंदी ने लोगों को सडक पर खडा कर दिया है.
  • जिधर देखो लोग लाइनों में नजर आ रहे हैं.विजयन बोले की नोट बंदी का कोई लाभ अब तक नहीं हुआ.
  • सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ रहा है.
  • लोग अपने ही पैसों के लिए मोहताज हो रहे हैं.
  • महिलाएं घर का काम काज छोड़ लाइनों में लगी नजर आ रहीं हैं .

नोट बंदी ने ली कई लोगों की जान

  • नोट बंदी के दुष्परिणाम इतने अधिक हैं की लोग अपनी जान गवां रहे है.
  • काफी समय  से नोट बंदी को लेकर आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रही है.
  • कई लोग पकड़े भी गए हैं पर स्थिति जस की तस है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें